• Tue. Mar 25th, 2025

कन्नौज में “एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत निकाली गयी पौध बारात जनजागरूकता रैली

Bytennewsone.com

Jul 6, 2024
72 Views

कन्नौज में “एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत निकाली गयी पौध बारात जनजागरूकता रैली



टेन न्यूज़ !! ०६ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


वन विभाग की ओर से 01 जुलाई से 07 जुलाई तक मनाये जा रहे वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत पाँचवें दिन जनपद में जगह-जगह वृक्षारोपण जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये

वन विभाग की कन्नौज रेंज के अन्तर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के तहत पौध बारात / वृक्षारोपण जन जागरूकता रैली निकाली गयी। इस पौध बारात / जनजागरूकता रैली में जिले के एस. बी. एस. इण्टर कालेज, के०के० इंटर कालेज, मायादेवी इंटर कालेज के छात्रों व एन. सी. सी. कैडेट के छात्रों, अध्यापको एवं वन कर्मियों सहित लगभग 200 लोगों ने प्रतिभाग किया।

पौध बारात / वृक्षारोपण जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी कन्नौज श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों द्वारा पीपल, बरगद, नीम, अमरूद, आम, कचनार, इमली, ऑवली, शहतूत, बेल, तुलसी, नींबू, सहजन, जामुन, शीशम, अर्जुन, सेमल, पाकड़, गूलर आदि 50 प्रजातियों के पौधों की बारात / रैली निकालकर जनसामान्य व स्थानीय नागरिकों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया।

इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी डॉ० हेमन्त कुमार सेठ, अपर जिलाधिकारी कन्नौज श्री आशीष कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी कन्नौज रेंज श्री लल्लू सिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने वन विभाग द्वारा आयोजित इस पौध बारात एवं वृक्षारोपण जनजागरूकता रैली के माध्यम से उपस्थित छात्रों एवं जन समुदाय को “एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करने एवं उसका तीन साल तक संरक्षण करने की बात कही और बताया कि आज हम वृक्षों का संरक्षण करेंगे तो कल ये वृक्ष हमारा संरक्षण करेंगे।

वन विभाग की छिबरामऊ रेंज के अंतर्गत वन महोत्सव सप्ताह के पंचम दिवस पर हसेरन सेक्शन अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रौसा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं वनकर्मियों सहित 65 लोगों ने प्रतिभाग किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अवधेश त्रिपाठी के द्वारा पारस पीपल के पौधे का रोपण किया गया। साथ ही बच्चों, अध्यापकों एवं वनकर्मियों द्वारा कंजी, गोल्ड मोहर, आंवला आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग के दरोगा श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, वनरक्षक श्री अनुज बाजपेयी एवं श्रीपाल आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे।

प्रधानाध्यापक श्री अवधेश त्रिपाठी ने उपस्थित्त समस्त छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं प्रतिभागियों को “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के बारे में अवगत कराया तथा सभी को एक-एक पौधा रोपण करने हेतु जागरूक किया।

वन विभाग की गुरसहायगंज रेंज के अन्तर्गत नगर पंचायत समधन में वपफ बोर्ड की भूमि पर वन महोत्सव मनाया गया, जिसमें कचनार, आम, आंवला, कंजी, पाकड़ आदि के 100 पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत समधन के वार्ड नं0-3 गांधीनगर के सभासद मो० आजम एवं नगर के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा एक-एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया गया।

इसके उपरान्त विधि विज्ञान प्रयोगशाला तालग्राम के प्रांगण में वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के डिप्टी डायरेक्टर श्री अनिल प्रकाश यादव, साइंटिस्ट ऑफीसर श्री अरूण शर्मा व श्री के०पी० चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी गुरसहायगंज श्री राकेश कुमार चित्तौरिया एवं समस्त स्टॉफ के साथ विधि विज्ञान प्रयोगशाला के प्रांगण में कचनार, आंवला, आम, जामुन, सहजन, पाकड़, गोल्डमोहर, अमरूद आदि के 100 पौधों का रोपण किया गया।

डिप्टी डायरेक्टर श्री अनिल प्रकाश यादव ने पौधों से पेड़ तक की गुणवत्ता तथा मानव जीवन में इनके महत्व के विषय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रकट किये एवं पौधों के संरक्षण आदि पर भी बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed