सड़क दुर्घटना में अलग-अलग जगह पर चार लोग हुए घायल,उपचार के लिए सीएचसी तिलहर में भर्ती कराया गया
टेन न्यूज़ !! २९ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। सड़क दुर्घटना में अलग-अलग जगह पर चार लोग घायल हो गए! बही सूचना पर डायल 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया! डॉक्टर ने इलाज के दौरान दो लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया! अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया!
कोतवाली क्षेत्र के गांव गुर्गिया बहादुरपुर निवासिनी सुमन ने बताया मां उर्मिला व चचेरे भाई आयुष के साथ बाइक पर तिलहर से दवा लेकर घर वापस जा रही थी! हाईवे स्थित काच्यानी खेड़ा हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सड़क पर गिर गई जिससे तीनों लोग घायल हो गए!
सूचना पर डायल 108 एंबुलेंस सेवा ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया! डॉक्टर ने इलाज के दौरान आयुष को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया!और मां व बेटी को प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया!
थाना गढ़िया रंगीन गांव रुद्रपुर निवासी दुर्गेश ने बताया बह बाइक पर अपनी मां जमुना देवी के लिए तिलहर घर ले जा रहे थे! तभी गांव खैरपुर के पास एक गाय आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई!जिससे मां गंभीर रूप से घायल हो गई! सूचना पर डायल 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंच गई! घायल अवस्था में माँ को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया! डॉक्टर ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया!