डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत 05 अभियुक्त गिरफ्तार, नकदी व अवैध असलहे बरामद
टेन न्यूज़ !! २३ जनवरी २०२६ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलवीर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना ठठिया पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे गिरोह के सरगना सहित कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई थाना प्रभारी देवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार 21/22 जनवरी 2026 की रात्रि कस्बा ठठिया में सानवी ट्रेडर्स नामक खाद-बीज की दुकान में चोरों ने दीवार के झरोखे से प्रवेश कर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और गुल्लक से 20 हजार रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व दो पेटी खरपतवार नाशक चोरी कर लिए। इसके बाद आरोपियों ने सामने स्थित एक मकान में घुसकर पैंट में रखे 5 हजार रुपये, आधार कार्ड और पैन कार्ड की छायाप्रति भी चोरी कर ली थी। इस घटना के संबंध में थाना ठठिया में पूर्व में मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम ने 23 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर ठठिया–सुर्सी मार्ग स्थित एक खंडहर मकान से गिरोह के सरगना विशाल गिहार सहित गौतम गिहार, कुंदन गिहार, केशव गिहार और विकास गिहार को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 20,100 रुपये नकद, दो अवैध तमंचे 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व पैन कार्ड की छायाप्रति बरामद हुई।
बरामदगी के आधार पर थाना ठठिया में मुकदमा संख्या 30/2026 धारा 310(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य आपराधिक कड़ियों की भी जांच कर रही है।






