हमीरपुर: मौदहा में धर्मांतरण का आरोप, पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
टेन न्यूज़ ii 19 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट:अभय द्विवेदी ब्यूरो, हमीरपुर: हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। एक युवक पर हिंदू महिला का धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगा है।
पीड़ित पति ने न सिर्फ अपनी पत्नी बल्कि अपने मासूम बच्चे के धर्म परिवर्तन की भी आशंका जताई है। मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
मौदहा क्षेत्र में रहने वाले मो० सिकंदर नामक युवक पर एक हिंदू महिला का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है।
पीड़ित पति अमित का कहना है कि उसकी पत्नी मौदहा में आरोपी सिकंदर के साथ रह रही है। अमित ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी के साथ-साथ उसके बच्चे का भी जबरन या बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा सकता है।
आरोप है कि जब अमित अपनी पत्नी को लेने मौदहा पहुंचा तो उसके साथ अभद्रता की गई। पीड़ित पति ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी से की है और पत्नी व बच्चे की सुरक्षित वापसी के साथ निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी






