हमीरपुर: “जलोदय जल अभियान” के तहत चंद्रावल नदी पुनरोद्धार कार्य तेज
टेन न्यूज़ ii 21 दिसम्बर 2025 ii अभय द्विवेदी ब्यूरो, हमीरपुर
हमीरपुर जिले में “जलोदय जल अभियान” के अंतर्गत चंद्रावल नदी के पुनरोद्धार का कार्य तेज़ी से जारी है।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय उद्योगपति, समाजसेवी संगठन एवं विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता से नदी की सफाई और सौंदर्यीकरण का अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है।
नदी से गाद, कचरा और अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है, ताकि नदी की प्राकृतिक धारा को पुनः जीवंत किया जा सके। इस अभियान के पूर्ण होने से किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलने की उम्मीद है, वहीं आम जनता को स्वच्छ और सुरक्षित जल उपलब्ध हो सकेगा।
प्रशासन का कहना है कि यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि नदी के संरक्षण और भविष्य में जल संकट से निपटने की दिशा में एक दीर्घकालिक पहल है।
स्थानीय लोगों में भी इस अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं।
रिपोर्टर: अभय द्विवेदी
लोकेशन: जिला हमीरपुर






