हमीरपुर: बदनपुर मोड़ पर ई-रिक्शा और साइकिल में जोरदार भिड़ंत, साइकिल सवार गंभीर
टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२५ !! अभय द्विवेदी ब्यूरो, हमीरपुर।
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बदनपुर मोड़ के पास रविवार को ई-रिक्शा और साइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, जिसके कारण टक्कर अत्यंत भीषण रही।
गंभीर चोटें लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर — अभय द्विवेदी, जिला हमीरपुर







