हमीरपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बस स्टैंड पर मचा हड़कंप
टेन न्यूज ii 21 दिसम्बर 2025 ii अभय द्विवेदी ब्यूरो, हमीरपुर
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित बस स्टैंड पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से मजदूरी कर स्लीपर बस से सुमेरपुर पहुंचा था, जहां बस से उतरने के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान शायर गांव निवासी रामाधीन प्रजापति के रूप में हुई है। युवक की अचानक मौत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सुमेरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।






