24 Views
“हक की बात जिलाधिकारी के साथ“ कार्यक्रम का गांधी सभागार में हुआ आयोजन, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ बालिकाओं ने किया सीधा संवाद
टेन न्यूज़!! ०६ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
प्रदेश में महिलाओ एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत आज कलक्ट्रेट गांधी सभागार में “हक की बात जिलाधिकारी के साथ“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ’जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आन्नद ने कहा कि’ प्रशासन एवं पुलिस द्वारा भी जनपद में बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
नई पीढ़ी को अब नई सोच के साथ चलना है, आशावादी बनकर जीवन का लक्ष्य बनाएं और कड़ी मेहनत करके अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। इस दौरान हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा एवं दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु पारस्परिक संवाद का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित बालिकाओं ने जिलाधिकारी के साथ संवाद किया जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन कैसे अच्छा बना सकते है कैरियर के बारे में, सुरक्षा के बारे में, सरकार की बहुत सारी योजनाये हैं इसके बारे में बालिकाओं एवं महिलाओं के सुरक्षा और स्वालंबन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि कई अयामों को समेटे हुये जो प्रयास हो रहे हैं उसके बारे में विस्तृत चर्चा कर मोटीवेट किया जा रहा है।।
इस अवसर पर प्र0 जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अनुपम राय द्वारा छात्राओं को सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नम्बरों एवं यौन हिंसा किशोर न्याय अधिनियम 2015 इत्यादि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री विजय राठौर, प्रबधंक, वन स्टाप सेन्टर, विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिका एवं छात्रायें उपस्थित रहे।