मीरानपुर कटरा में गुरूवार की रात्रि हुलासनगरा ओवरब्रिज पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
टेन न्यूज़ !! 02 अगस्त २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा@शाहजहापुर
गुरूवार की रात्रि हुलासनगरा ओवरब्रिज पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेज दिया है।
क्षेत्र के ग्राम जल्लापुर निवासी होमगार्ड जवान कुंवरसेन गंगवार गुरूवार की रात्रि लखन्ऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के हुलासनगरा ओवरब्रिज पर पुलिस के साथ ड्यूटी कर रहे थे।
रात्रि डेढ़ बजे सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र पर कुंवर सेन गंगवार को भर्ती कराया। इलाज़ के दौरान होमगार्ड कुंवरसेन गंगवार की मौत हो गई।
सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर फैजान खां ने बताया कि। होमगार्ड की हार्टअटैक से मौत हुई है।
पुलिस ने होमगार्ड के शव को कब्जे में लेलिया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि होमगार्ड की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।