• Sat. Dec 14th, 2024

शाहजहांपुर में खौफनाक वारदात, पत्नी ने पति की ईंट से सिर कुचलकर की निर्मम हत्या, हाथों से भेजा निकालकर फेंका

157 Views

शाहजहांपुर में खौफनाक वारदात, पत्नी ने पति की ईंट से सिर कुचलकर की निर्मम हत्या, हाथों से भेजा निकालकर फेंका



टेन न्यूज।। 08 अगस्त 2024 ।। डीपी सिंह डेस्क@अमुक सक्सेना, पप्पू अंसारी, शाहजहांपुर


शाहजहांपुर के रोजा इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर दिल दहला देने वारदात हुई, जिसे देखकर सभी सहम गए। एक पत्नी के दिनदहाड़े पति की घर के दरवाजे पर ईंट से कुचलकर हत्या कर दी, इसके बाद उसके सीने पर बैठ गई फिर हाथों से भेजा निकालकर फेंक दिया।

शाहजहांपुर। रोजा इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर दिल दहला देने वारदात हुई, जिसे देखकर सभी सहम गए। एक पत्नी के दिनदहाड़े पति की घर के दरवाजे पर ईंट से कुचलकर हत्या कर दी, इसके बाद उसके सीने पर बैठ गई फिर हाथों से भेजा निकालकर फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सीटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।

शाहजहांपुर इलाके के गांव हथौड़ा बुजुर्ग में रहने वाले 40 वर्षीय सत्यपाल हथौड़ा नायक जदूनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्राइवेट नौकरी करता था और अपनी मां, पत्नी गायत्री और एक बेटे व बेटी के साथ रहता था।

बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे सत्यपाल और गायत्री के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। फिर दोनों में जमकर मारपीट हुई। बाद में सत्यपाल घर से बाहर जाने लगा तो गायत्री ने दरवाजे पर पकड़ लिया और दरवाजे पर गिराकर सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
मरने के बाद भी शांत नहीं हुआ गुस्सा
सत्यपाल की हत्या करने के बाद भी गायत्री का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दम तोड़ने के बाद गायत्री सत्यपाल की छाती पर चढ़कर बैठ जाती है और अपने हाथों से उसका भेजा बाहर निकाल कर फेंकते दिख रही है।

दिनदहाड़े दिल दहला देनी वाली घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पत्नी गायत्री को हिरासत में ले लिया है।

सत्यपाल नशे में उड़ा देता था पूरी कमाई, पाई-पाई को मोहताज था परिवार

सत्यपाल नशे का आदी था। वह अपनी पूरी कमाई नशे में उड़ा देता था। इसके कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। दोनों बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही थी। आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था।

गायत्री शराब पीने से मना करती थी लेकिन वह नहीं मानता था। बताते हैं कि बृस्पतिवार दोपहर भी इसी को लेकर विवाद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed