113 Views
ग्राम पंचायत बिलहरी उपचुनाव में जीती ग्राम प्रधान ने जनता का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया
टेन न्यूज़ !! ०८ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर ग्राम बिलहरी निवासी स्व 0चंद्रमोहन गंगवार प्रधान की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में एक बार पुनः ग्राम पंचायत बिलहरी की जनता जनार्दन से अपनी सहानभूति के साथ अपना आशीर्वाद देकर एक बड़ी जीत दर्ज करने में अपना अमूल्य मत देकर ऋणी बना दिया है।
मैं ग्राम पंचायत बिलहरी विकास खंड तिलहर की जनता का कोटि कोटि आभार व्यक्त करती हूं।