• Sat. Nov 9th, 2024

बिजली की समस्याओं का समाधान न होने पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के कार्यकर्ता निगोही पावर हाउस पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे

Bytennewsone.com

Jun 24, 2024
64 Views

बिजली की समस्याओं का समाधान न होने पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के कार्यकर्ता निगोही पावर हाउस पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे



टेन न्यूज।। 24 जून 2024 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर शाहजहांपुर भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के तहसील उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने दिनांक 8 जुलाई 2023 को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था कि गांव भटियुरा पृथ्वीपुर की बिजली लाइन फूकी पड़ी है तथा 10 कवि के ट्रांसफार्मर पर 20-20 कनेक्शन 1 किलोवाट के हैं तथा दिनांक 1 जून 2024 को एसडीओ साहब को फोन पर अवगत कराया की लाइन टूट कर केवल नीचे पड़ी है

जिससे कोई बड़ी घटना हो सकती है उसके बाद दूसरा ज्ञापन दिनांक 5 जून 2024 को दिया था जिसमें बताया गया था कि 29 मई 2024 से बिजली लाइन फुक कर टूटी पड़ी है जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया।

ग्राम पंचायत भटीयुरा पृथ्वीपुर में 10 केबी ट्रांसफार्मर पर 20 कनेक्शन 1 किलोवाट के होने के कारण ओवरलोड हो जाता है जिस कारण लाइट नहीं चलती है 10 केबी का दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जाए। दिनांक 5 जून 2024 को लिखित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया था जिसमें उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि 5 दिन में आपकी बिजली लाइन का काम शुरू करा दिया जायेगा। अभी तक समस्या जस की तस पड़ी है।

उपखंड अधिकारी किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं एक बार केविल गिरने से एक मवेशी की मौत हो चुकी है तथा एक बुजुर्ग अपने गेट पर लेटे हुए थे उनकी मच्छरदानी के ऊपर केवल गिर गई व मुश्किल जान बची । श्री वर्मा ने कहा निगोही पॉवर हाउस पर एसडीओ व जेई साहब नही बैठते है बैठना सुनिश्चित कराया जाए ।

उपरोक्त समस्याओं का समाधान दिनांक 30 जून 2024 तक नहीं किया जाता है तो दिनांक 1 जुलाई 2024 से भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के कार्यकर्ता निगोही पावर हाउस पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

जिसमें धरना प्रदर्शन ,अनशन, आमरण अनशन ,तालाबंदी, जेल भरो आंदोलन, चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। यदि इस बीच कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा,ब्लॉक प्रभारी निगोही जगपाल कुशवाह ,ब्लॉक अध्यक्ष अजवेंद्र सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed