• Sun. Mar 23rd, 2025

मानसून से पूर्व पानी निकासी की व्यवस्था जरूरी- सुधीर सिंह

Bytennewsone.com

Jun 24, 2024
68 Views

मानसून से पूर्व पानी निकासी की व्यवस्था जरूरी- सुधीर सिंह



पूर्व चेयरमैन ने किया निरीक्षण,बोले जल भराव से निपटने के लिए सभी को करना होगा विकास कार्यो मे सहयोग!


बिना अधिशासी अधिकारी विकलांग है नगर पंचायत खुदागंज!


टेन न्यूज।। 24 जून 2024 ।। प्रशांत शर्मा, खुदागंज/ शाहजहांपुर


रविवार को पूर्व चेयरमैन सुधीर सिंह ने सड़क किनारे बने नाला का निरीक्षण किया

य़ह नाला एवं आगे पीछे लगे विद्युत पोल अब नगर वासियों के लिये गले की फांस बन गये है क्युकी सड़क निर्माण मे बने नाले की ऊचाई बड़ने से लोगों के मकान एवं प्रतिष्ठान नीचे पहुच गए है जिससे आगामी मॉनसून मौसम मे सभी को जल भराव की समस्या होना लाजमी है

आज प्रातः 10 बजे पूर्व चेयरमैन नगर वासियों की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए नगर पंचायत कर्मचारियों को साथ मे लेकर निकले जहां उन्होंने निगोही मोड़ खुदागंज से लेकर नवादा मोड़ तक बने नाले का निरीक्षण किया एवं भविष्य मे लोगों को मॉनसून मे होने बाले जल भराव संकट से निपटने के लिए लोगों से सुझाव लिए

इस दौरान लोगों ने बताया सड़क निर्माण के बाद लगे विद्युत विभाग के पोल नगर पंचायत द्वारा पानी निकासी के लिए बनने बाले भविष्य के नाले के निर्माण मे दिक्कतों का बड़ा बिंदु होने बाला है!

पूर्व चेयरमैन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पति सुधीर सिंह ने बताया है कि लोगों की सुविधाओं के लिए उनके हित मे व्यवस्थायें मॉनसून से पूर्व की जाएगी जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े!

इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दीपक राठौर,राजकुमार मिश्रा,रामनिवास मौर्य,नीरज कुमार,छोटे खान,मोहसिन खान, बंटू राठौर आदि लोग उपस्थित रहे‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *