भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) की आवश्यक बैठक पदाधिकारीयों की किसान कार्यालय तिलहर पर संपन्न हुई
टेन न्यूज़ !! १३ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) की एक आवश्यक बैठक पदाधिकारीयों की किसान कार्यालय तिलहर पर संपन्न हुई ।
बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर दिल्ली में चल रहे आंदोलन पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुऐ भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा यह सरकार किसान विरोधी सरकार है
इस सरकार में पूंजीपतियों का बोलबाला है किसान परेशान है उसे उसकी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है दिल्ली आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेबाल को काफी दिन हो गए हैं
उनका स्वास्थ्य काफी गिर गया है जो MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य को एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं सरकार को हठ धर्मितता छोड़कर किसानो की मांग पूरी करके आमरण अनशन खत्म करवाना चाहिए यदि ऐसा नहीं होता है तो सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव योगेंद्र पाल शाक्य ने कहा है कि सरकार ने शिक्षा को चौपट कर दिया है आज इस सरकार में विकास की बात नहीं हो रही है ना ही नौकरी युवाओं को दी जा रही है हिंदू मुस्लिम के नाम पर जनता का ध्यान भटका कर उनको गुमराह किया जा रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ने कहा चीनी मिलों को चलते हुए काफी समय हो गया है सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है गन्ने की लागत को देखते हुए गन्ने का मूल्य कम से कम ₹500 प्रति कुंतल घोषित किया जाए
उन्होंने कहा तिलहर चीनी मिल ने अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं किया है यदि शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान ना किया गया तो तिलहर चीनी मिल के विरुद्ध आन्दोलन किया जाएगा।