राष्ट्रीय हरित नई दिल्ली के अनुपालन में अवैध भट्ठा चलाने वालों पर होगी करवाई, भट्ठा स्वामियों के उपकरण किए सीज
टेन न्यूज़ !! २२ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
राष्ट्रीय हरित नई दिल्ली के अनुपालन में जिलाधिकारी के द्वारा गठित समिति के द्वारा आज उप जिलाधिकारी नवनीता राय ने मेसर्स एच०एम० ईंट भट्ठा, ग्राम मखाईपुर, पोस्ट कुसुमखोर, तहसील व जनपद कन्नौज का अवैध संचालन होने के कारण अग्निशमन के माध्यम से ईंट भट्ठा में पानी डलवाकर बन्द करवाया गयाl
एवं हाइड्रा पंखा को सील किया गया। मौके पर उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे हैं