“टेन न्यूज़” खबर का हुआ असर मृत गौवंश को ट्रैक्टर से खींचने की घटना में सचिव निलंबित यमुना का जलस्तर फिर बड़ा प्रशासन हुआ सक्रिय बाढ़ प्रभावित गांवों में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर दिए सुरक्षा के निर्देश बैंकों कर्मियों की हड़ताल से 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित एआईबीए से संबंधित बैंकों कर्मियों ने किया प्रदर्शन औरैया में माननीय न्यायालय का बड़ा फैसला तीन बच्चों की हत्यारी मां को सुनाई फांसी की सजा काठगढ़ महादेव : एक चमत्कारी शिवलिंग, आस्था, इतिहास और विज्ञान का संगम
---Advertisement---

कन्नौज में शासन द्वारा नामित ई-लाटरी के माध्यम से जनपद की समस्त 156 देशी मदिरा, 71 कंपोजिट शाॅप, 04 मॉडल शॉप एवं 10 भांग शाॅप दुकानों का आवंटन किया

By Ten News One Desk

Published on:

100 Views

कन्नौज में शासन द्वारा नामित ई-लाटरी के माध्यम से जनपद की समस्त 156 देशी मदिरा, 71 कंपोजिट शाॅप, 04 मॉडल शॉप एवं 10 भांग शाॅप दुकानों का आवंटन किया



टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


शासन द्वारा नामित ई-लाटरी पर्यवेक्षक, सचिव, चिकित्सा विभाग उ0प्र0 श्रीमती अपर्णा यू, जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व आबकारी विभाग द्वारा नामित पर्यवेक्षक श्री सुदर्शन सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में ई-लाटरी के माध्यम से जनपद की समस्त 156 देशी मदिरा, 71 कंपोजिट शाॅप, 04 मॉडल शॉप एवं 10 भांग शाॅप दुकानों का आवंटन किया गया।
 पर्यवेक्षक एवं जिलाधिकारी ने ई-लाटरी के दौरान उपस्थित 3-3 आवेदनकर्ताओं से लिखित रूप में ई-लाटरी के कोड लेते हुए सभी के समक्ष ई लाटरी प्रक्रिया का प्रारंभ किया एवं कोड के माध्यम से जनपद की समस्त देशी मदिरा, कंपोजिट शाॅप, मॉडल शॉप एवं भांग शाॅप दुकानों हेतु प्रत्येक बार सिमुलेशन करने के उपरांत रैण्डमाईजेशन करते हुए दुकानों की आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की गई। पूर्ण प्रक्रिया के उपरांत सभी से व्यक्तिगत रूप से प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में जानकारी ली जिसमें सभी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए गए एवं किसी के द्वारा कोई शिकायत नही की गई।
जनपद में देशी मदिरा की कुल 156 दुकानों के सापेक्ष 2132 आवेदन, कम्पोजिट शॉप की 71 के सापेक्ष 701 आवेदन, मॉडलशॉप 04 के सापेक्ष 45 आवेदन एवं भांग शाॅप की 12 दुकान के सापेक्ष कुल 10 आवेदन (भांग की 02 दुकानों पर आवेदन न आने के कारण उनका व्यस्थापन नही किया गया, जो ई-लाटरी के दूसरे चरण में किया जायेगा) प्राप्त हुयें। कुल 03 आवेदन आर्यताएं पूर्ण किए जाने के कारण निरस्त किए गए l
ई-लाटरी के दौरान पुलिस अधिक्षक श्री विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी श्री बारून कुमार लाल, आबकारी निरीक्षक श्री अब्दुल साबिर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री हिमाशू सहित सभी आवेंदनकर्ता उपस्थित थे ।

कन्नौज में शासन द्वारा नामित ई-लाटरी के माध्यम से जनपद की समस्त 156 देशी मदिरा, 71 कंपोजिट शाॅप, 04 मॉडल शॉप एवं 10 भांग शाॅप दुकानों का आवंटन किया

Published On:
---Advertisement---
100 Views

कन्नौज में शासन द्वारा नामित ई-लाटरी के माध्यम से जनपद की समस्त 156 देशी मदिरा, 71 कंपोजिट शाॅप, 04 मॉडल शॉप एवं 10 भांग शाॅप दुकानों का आवंटन किया



टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


शासन द्वारा नामित ई-लाटरी पर्यवेक्षक, सचिव, चिकित्सा विभाग उ0प्र0 श्रीमती अपर्णा यू, जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व आबकारी विभाग द्वारा नामित पर्यवेक्षक श्री सुदर्शन सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में ई-लाटरी के माध्यम से जनपद की समस्त 156 देशी मदिरा, 71 कंपोजिट शाॅप, 04 मॉडल शॉप एवं 10 भांग शाॅप दुकानों का आवंटन किया गया।
 पर्यवेक्षक एवं जिलाधिकारी ने ई-लाटरी के दौरान उपस्थित 3-3 आवेदनकर्ताओं से लिखित रूप में ई-लाटरी के कोड लेते हुए सभी के समक्ष ई लाटरी प्रक्रिया का प्रारंभ किया एवं कोड के माध्यम से जनपद की समस्त देशी मदिरा, कंपोजिट शाॅप, मॉडल शॉप एवं भांग शाॅप दुकानों हेतु प्रत्येक बार सिमुलेशन करने के उपरांत रैण्डमाईजेशन करते हुए दुकानों की आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की गई। पूर्ण प्रक्रिया के उपरांत सभी से व्यक्तिगत रूप से प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में जानकारी ली जिसमें सभी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए गए एवं किसी के द्वारा कोई शिकायत नही की गई।
जनपद में देशी मदिरा की कुल 156 दुकानों के सापेक्ष 2132 आवेदन, कम्पोजिट शॉप की 71 के सापेक्ष 701 आवेदन, मॉडलशॉप 04 के सापेक्ष 45 आवेदन एवं भांग शाॅप की 12 दुकान के सापेक्ष कुल 10 आवेदन (भांग की 02 दुकानों पर आवेदन न आने के कारण उनका व्यस्थापन नही किया गया, जो ई-लाटरी के दूसरे चरण में किया जायेगा) प्राप्त हुयें। कुल 03 आवेदन आर्यताएं पूर्ण किए जाने के कारण निरस्त किए गए l
ई-लाटरी के दौरान पुलिस अधिक्षक श्री विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी श्री बारून कुमार लाल, आबकारी निरीक्षक श्री अब्दुल साबिर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री हिमाशू सहित सभी आवेंदनकर्ता उपस्थित थे ।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!