• Thu. Dec 5th, 2024

कन्नौज में नंदलाल बाथम की अगुवाई में कश्यप निषाद संगठन ने कलेक्ट प्रांगण में पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी न्यायिक को सौपा

Bytennewsone.com

Aug 8, 2024
51 Views

कन्नौज में नंदलाल बाथम की अगुवाई में कश्यप निषाद संगठन ने कलेक्ट प्रांगण में पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी न्यायिक को सौपा



टेन न्यूज़ !! ०८ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


नंदलाल बाथम की अगुवाई में कश्यप निषाद संगठन कलेक्ट प्रांगण में पहुंचकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी न्यायिक को सौप है आई अब हम आपको आगे बताते हैं और आगे कहां निषाद समाज के प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के भादरसा में हमारे निषाद समाज की 12 वर्ष की नाबालिक बच्ची के साथ हुए गैंगरेप के आरोपी मोइन खान एवं उसके नौकर राजू को कड़ी से कड़ी सजा दिल जाने बात कही और फांसी की भी मांग करते हैं

इतना ही नहीं आगे कहां कि आरोपी समाजवादी पार्टी से नगर अध्यक्ष है और स्थानीय सपा सांसद अध्यक्ष प्रसाद का भी काफी ग़रीबी माना जाता है क्योंकि इस से पहले भी कई लड़कियां उनके द्वारा दुष्कर्म का शिकार हुई है इन आरोपियों ने कई लड़कियों के साथ पहले भी दुष्कर्म किया है आगे कहा पुलिस से साथ घाट और राजनीतिक पृष्ठभूमि से होने के कारण ही इनके ऊपर आज तक किसी प्रकार का अभियोग पंजीकृत नहीं नहीं हुआ है

जानकारी के अनुसार भादरसा चौकी के संचालन भी मुख्य आरोपी के घर में हो रहा था जिसके कारण दो दिन तक फिर भी नहीं लिखी गई थी दोनों आरोपियों के राजनीतिक पृष्ठभूमि होने के कारण हम सभी को ऐसा लगता है कि यह लोग आरोपियों को बचाने हेतु प्रयास करते नजर आ रहे हैं ऐसे लोग समाज के लिए सिर्फ एक अभिशाप है ऐसे लोग महिला सुरक्षा के लिए खतरा है और समाज के लिए कौन है बच्ची से दर्रीजी मामले में हमारा निषाद समाज आता है और हमारे समाज की 12 साल की नाबालिक बच्ची के साथ की गई

दरिद्रने को देखते हुए दोनों आरोपियों को फांसी दिलाए जाने की हम सब निषाद पार्टी मांग कर रहे हैं नंदलाल बाथम रॉबिन कश्यप कश्यप निषाद संगठन के जिला अध्यक्ष नीरज बाथम मनोज बाथम जिला महामंत्री ओबीसी भाजपा कन्नौज रंजीत कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा अतुल कुमार बाथम एडवोकेट आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed