इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज में श्री रामलीला में भेष बदल छल से किया रावण ने सीता का हरण, मंचन देख लोगों की आंखों में आए आंसू
टेन न्यूज़ !! १६ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज । इत्र इतिहास की नगरी कन्नौज विश्व में जहां अपनी इत्र की खुशबू से जानी जाती है वही अपने धार्मिक अनुष्ठानों के लिए भी विश्व में अपना एक विशेष स्थान रखती है उसी क्रम में जहां पूरे भारतवर्ष में दशहरे के दिन रावण के पुतले का अध्ययन किया था
वही इस ऐतिहासिक नगरी में रावण दहन पूर्णिमा के दिन किया जाता है सीता हरण की कथा का मंचन स्थानी कलाकारों के साथ गैर जनपद के आए हुए कलाकारों द्वारा बड़े ही मार्मिक ढ़ग से किया गया जहां सीता हरण को देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए ।
स्वर्गीय पंडित रमेश चंद पांडे के प्रेरणा से उनके सुपुत्र समाजसेवी योगी सेवा प्रमुख पवन पांडे रामलीला प्रबंधक अविनाश दुबे सुशील पांडे की अगवाई में एसवीएस इंटर कॉलेज ग्राउंड पर चल रही रामलीला में सीता हरण की लीला लीला में श्री राम और जटायु के संवाद को देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए लीला को देखने के लिए अपार्जन समूह मैदान में दिखाई दिया ।