राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

मीरानपुर कटरा क्षेत्र में दहेज के लिए नवविवाहिता को पति एवं ससुर पर मारपीट कर बेहोश करने का आरोप

By tennewsone.com

Published on:

96 Views

मीरानपुर कटरा क्षेत्र में दहेज के लिए नवविवाहिता को पति एवं ससुर पर मारपीट कर बेहोश करने का आरोप



टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी@ मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


दहेज के लिए नवविवाहिता को पति एवं ससुर पीट कर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में घायल नवविवाहिता को ससुराल पक्ष के लोग कटरा छोड़कर फरार हो गए हैं।

थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्कीपुर निवासी हमीदुल्लाह ने अपनी पुत्री रुखसाना की शादी 15 मई को परौर थाना क्षेत्र के ग्राम बामोरा निवासी नदीम पुत्र सय्यबू के साथ की थी। शादी में अपने समर्थ के अनुसार काफी धन दहेज़ दिया था। इसके बावजूद 15/16 में की रात्रि में दहेज की मांग को लेकर पति नदीम नंद सास ससुर ने मिलकर विवाहिता को कमरे में बंद करके जान से मारने की नियत कमरे में बंद कर के पीटा।

विवाहिता को मणशय हालत में बेहोश हो गई। तभी विवाहिता को बेहोशी की हालत में मीरानपुर कटरा के मुहल्ला रामनगर कालोनी निवासी सलीम के घर पर छोड़ कर फरार हो गए।

विवाहिता के परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट लिख कर अस्पताल में विबहिता के बयान लिये। तो विवाहिता ने पुलिस को बताया शादी के बाद सुहागरात की रात में 15/16 की रात्रि एक कमरे में बंद कर दिया गया।

पति नदीम, ससुर सय्यबू, सास मरियम ने कहा मुझे दहेज में एक लाख रुपये नक़द, सोने की चैन और बुलेट अपने माँ बाप से लाकर वरना मेरे घर से निकल जाओ। नवविवाहिता ने दहेज की मांग पूरी करने के लिए अपने माँ बाप की गरीबी का वास्ता देकर असमर्थता व्यक्त की। तभी ससुराल पक्ष वालों मिलकर जान से मारने की नीयत से जमकर पीटा। औऱ बेहोश हो जाने पर होश आया तो मैं कटरा अस्पताल में थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया है कि मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जा रही है।

मीरानपुर कटरा क्षेत्र में दहेज के लिए नवविवाहिता को पति एवं ससुर पर मारपीट कर बेहोश करने का आरोप

Published On:
---Advertisement---
96 Views

मीरानपुर कटरा क्षेत्र में दहेज के लिए नवविवाहिता को पति एवं ससुर पर मारपीट कर बेहोश करने का आरोप



टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी@ मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


दहेज के लिए नवविवाहिता को पति एवं ससुर पीट कर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में घायल नवविवाहिता को ससुराल पक्ष के लोग कटरा छोड़कर फरार हो गए हैं।

थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्कीपुर निवासी हमीदुल्लाह ने अपनी पुत्री रुखसाना की शादी 15 मई को परौर थाना क्षेत्र के ग्राम बामोरा निवासी नदीम पुत्र सय्यबू के साथ की थी। शादी में अपने समर्थ के अनुसार काफी धन दहेज़ दिया था। इसके बावजूद 15/16 में की रात्रि में दहेज की मांग को लेकर पति नदीम नंद सास ससुर ने मिलकर विवाहिता को कमरे में बंद करके जान से मारने की नियत कमरे में बंद कर के पीटा।

विवाहिता को मणशय हालत में बेहोश हो गई। तभी विवाहिता को बेहोशी की हालत में मीरानपुर कटरा के मुहल्ला रामनगर कालोनी निवासी सलीम के घर पर छोड़ कर फरार हो गए।

विवाहिता के परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट लिख कर अस्पताल में विबहिता के बयान लिये। तो विवाहिता ने पुलिस को बताया शादी के बाद सुहागरात की रात में 15/16 की रात्रि एक कमरे में बंद कर दिया गया।

पति नदीम, ससुर सय्यबू, सास मरियम ने कहा मुझे दहेज में एक लाख रुपये नक़द, सोने की चैन और बुलेट अपने माँ बाप से लाकर वरना मेरे घर से निकल जाओ। नवविवाहिता ने दहेज की मांग पूरी करने के लिए अपने माँ बाप की गरीबी का वास्ता देकर असमर्थता व्यक्त की। तभी ससुराल पक्ष वालों मिलकर जान से मारने की नीयत से जमकर पीटा। औऱ बेहोश हो जाने पर होश आया तो मैं कटरा अस्पताल में थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया है कि मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जा रही है।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment