किसान ने खेत में आग लगाकर यूकेलिप्टस के पेड़ जलाने का लगाया आरोप
टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी@ मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
किसान के खेत में आग लगाकर यूकेलिप्टस के 60 पेड़ जला दिए। नगर के मोहल्ला मुग़लान निवासी अबदुल गफ़्फ़ार ने थाने पर दर्ज पुलिस रिपोर्ट में कहा है कि!ग्राम खजुरिया स्थित मेरे खेत पर खड़े यूकेलिप्टस के 60 पेड़ आज आग लगने से जलकर नष्ट हो गए हैं।
अब्दुल गफ्फार ने ग्राम खजुरिया निवासी नारायण के खिलाफ पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि!नारायण ने आग लगाकर मेरा नुकसान कर दिया है। पुलिस आग लगाने के शिकायती प्रार्थना पत्र पर जाँच पड़ताल कर रही है।