कटरा थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/ शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के थाना मीरानपुर कटरा परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का हुआ आयोजन , थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल की अध्यक्षता में हुआ संपन्न l
शनिवार को कटरा थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल,कानून गो अमर सिंह, ने संयुक्त रूप से थाना दिवस में आए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के फरियादियों की समस्याओं को सुना।
समाधान दिवस के दौरान आईं 5 शिकायती कटरा मोहल्ला अतिवाजान। ग्राम बीरमपुर, पृथ्वी नगला उर्फ नगरिया , से प्रार्थना पत्र में तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गयाl तथा बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए थाना दिवस में उपस्थित हुए हल्के के लेखपालों को एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के दिए सख्त आदेश l
समाधान दिवस में उपनिरीक्षक,डालचंद, गौरव सिंह, कानून गो श्रीअमर सिंह जैतीपुर कटरा ,अंकुर चैधरी, लेखपाल कमलेश मिश्रा, जयइंद्र शर्मा, विवेक वर्मा, राहुले इंद्र सिंह, सौरभ कुशवाहा, सुधा सिंह, नीलम सिंह, लक्ष्मी, समेत क्षेत्रीय लेखपाल और दर्जनों फरियादी मौजूद रहे है।
टेन न्यूज के लिए कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट।