शाहजहांपुर में घर में घुसकर सगे बहनोई ने साली की चाकू से गला काट कर की निर्मम हत्या, दिन दहाड़े हत्या से इलाके में फैली सनसनी
टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहाँ थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला लाला तेली बजरिया निवासी निकिता उर्फ कोमल (25) को उसके बहनोई ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवार को दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक कोमल की मां सब्जी लेने गई हुई थी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे कोमल घर में अकेली थी। इसी बीच बहनोई अंशुल शर्मा घर में आया और कोमल के गले पर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। एसपी राजेश एस ने बताया कि आरोपी अंशुल कोमल से अपने भाई की शादी कराना चाहता था।
इसी को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर लिया गया था कुछ ही समय मे पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया और थाने में पूछताछ हो रही है बही पुलिस ने शव को अपने कवजे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है