शिवदासपुर में रंजिशन ग्रामीण के घर पर दबंगों ने धावा बोला, मारपीट, लूटपाट और आगजनी की वारदात, गोली मारकर किया घायल
टेन न्यूज़ !! ०८ अगस्त २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
थाना मीरानपुर कटरा अंतर्गत बीती रात क्षेत्र के ग्राम शिवदासपुर में रंजिशन ग्रामीण के घर पर धावा बोलकर मारपीट की और खेत की बिक्री के दो लाख छियत्तर हज़ार रुपए लूटने के बाद ग्रामीण को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। घऱ के छ्प्पर में आग लगा दी है।
पुलिस ने घायल ग्रामीण को राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में भर्ती कराया है।जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बीती रात साढ़े बारह बजे के करीब शिवदासपुर गाँव के फूल सिँह घर के अन्दर बरामदे में गहरी नींद सो रहे थे।कमरे के अन्दर फूल सिँह की युवा बेटी करिशमा एवँ अनामिका सो रही थीं।
फूल सिँह ने बताया तभी दीवार फलाँग कर घर के अन्दर घुसे गाँव के अंकित सिँह ने मेन दरबाजे का गेट खोल दिया और बाहर खड़े गाँव के राजन सिँह,एवँ जैतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया निवासी अंकुल सिँह
इत्यादि घर के अन्दर घुस आए।फूल सिँह ने विरोद्ध किया तो अवैध असलाह से जान से मारने की धमकी दी।दो दिन पहले फूल सिँह ने खेत की बिक्री करके तिलहर रजिस्ट्रार कार्यालय पर बैनामा कराया था।घर मे खेत की बिक्री के दो लाख छियत्तर हज़ार रुपए रखे हुए थे।
दबंगों ने फूल सिँह के खेत की बिक्री के काले बैग में रखे दो लाख छियत्तर हज़ार रूपए लेलिए।विरोध करने पर दबंग फूल सिँह के साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर आम के बाग में लेगए।
फूल सिँह को घर से बाहर लेजाने पर पुत्री करिशमा एवँ अनामिका ने दबंगों से छोड़ने की गुहार लगाई। तो दबंगों ने फूल सिँह की दोनोँ बेटियों को भी मारा पीटा।और घर के बरामदे बाले छ्प्पर में आग लगा दी।दबंगों ने फूल सिँह को आम के बाग में लेजाकर गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
दूसरी ओर दबंगों द्वारा घर के छ्प्पर में लगाई गई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस तो मौके पर पहुँच गई लेकिन अग्निशमन विभाग के कर्मचारी रास्ते में आग बुझाने बाले वाहन फ़ायरविग्रेड के फँस जाने से नहीं पहुँच पाए।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया और पुलिस ने गोली लगने से घायल फूल सिँह को इलाज़ केलिए राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में भर्ती कराया है।
प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि। अभी तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलने पर घटना की रिपोर्ट लिख कर दबंगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।