53 Views
मिशन रोजगार अन्तर्गत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में विधायक तिर्वा व जिलाधिकारी ने 10 नवचयनित ग्राम पंचायत अधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरित किए
मिशन रोजगार अन्तर्गत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने 02 नवचयनित ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण कु0 दिव्या व अभिषेक कुमार यादव को नियुक्ति पत्र दिया गया।
टेन न्यूज़ !! २५ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद में 10 ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत व जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा हर्षवर्धन सभागार विकास भवन कन्नौज में दिया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण संबंधित अधिकारियों एवं नव चयनित अभ्यर्थियों द्वारा देखा और सुना गया।
इस अवसर विधायक ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया से आप सबको यह रोजगार प्राप्त हुआ है। प्रदेश सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य हेतु निरंतर प्रयासरत है, उसी का परिणाम है आज युवा निष्पक्ष पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से लगातार सेवाओं में आ रहे है। उन्होंने नवचयनितों को बधाई देते हुए कहा कि आपका पद महत्वपूर्ण है, ग्राम स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी आप पर है।
जिलाधिकारी ने भी नवचयनितों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा अपने पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त किया।
जनपद में 02 ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण क्रमशः कु0 दिव्या व अभिषेक कुमार यादव को प्रदेश स्तर पर तथा 10 ग्राम पंचायत अधिकारी क्रमशः शिवम यादव, विनीत द्विवेदी, रोहित नायक, रूपाली, सुधीर सिंह, धर्मेद्र सिंह,नितिश कुमार, विशाल सिंह, श्यामेन्द्र सिंह व नीरज कुमार को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वीर सिंह भदौरिया, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।