• Wed. Apr 9th, 2025 5:13:23 AM

तीन राज्य मंत्री के मौजूदगी में रायबरेली को मिली सौ एम्बुलेंस सेवा का लाभ

Bytennewsone.com

Apr 2, 2025
9 Views

तीन राज्य मंत्री के मौजूदगी में रायबरेली को मिली सौ एम्बुलेंस सेवा का लाभ



टेन न्यूज़।। 02 अप्रैल 2025 ।। वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली में आज तीन राज्य मंत्रियों की मौजूदगी में जहाँ मुफ्त एम्बुलेंस सेवा की सौ गाड़ियों का इज़ाफ़ा हुआ वहीं जनसंचारी रोग रोकथाम सप्ताह और स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान बरेली से मुख्यमंत्री के अभिभषण को भी लाइव सुनाया गया।

इस दौरान भीषण गर्मी के बावजूद सीएम योगी को सुनने के लिए पूरा पंडाल खचा खच भरा रहा। रायबरेली में गर्मी के मौसम में होने वाले जनसंचारी रोग रोकथाम की अभियान के लिए जहाँ स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहे

वहीं स्कूल चलो अभियान और सौ नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाने के लिए ज़िले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान मौजूद रहे। इस दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह भी अपने ग्रह जनपद के इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

बरेली से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन सभी योजनाओं का पूरे प्रदेश के लिए लोकार्पण किया। उसके बाद रायबरेली को मिली सौ 108 और 112 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाने के साथ ही स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग रोकथाम का शुभारम्भ हुआ।

इस मौके पर ज़िले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जिला पिछले वर्ष संचारी रोग रोकथाम में अव्वल रहा है इसलिये इसकी शुरुआत यहीं से हुई है।

इस दौरान उन्होंने स्कूल चलो अभियान के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि कायाकल्प के तहत परिषदीय स्कूलों की स्थिती बेहतर हुई है।

इसलिए आमलोगों को चाहिए कि महंगे प्राइवेट स्कूल की जगह यहां अपने बच्चों का एडमीशन कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed