39 Views
शाहजहांपुर में न्यायिक अधिकारीगण द्वारा राष्टपिता महात्मा गांधी वा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर मलयापार कर पुष्प अर्पित किए
टेन न्यूज़ !! 02 अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय से प्राप्त निर्देषों के क्रम में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर द्वारा राश्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर के उपलक्ष्य में माननीय जनपद न्यायाधीष श्री भानु देव षर्मा की अध्यक्षता में आज दिनांक 02.10.2024 को समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा राष्टपिता महात्मा गांधी वा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर मलयापार कर पुष्प अर्पित किए।
माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा महात्मा गांधी जी के दर्षन से अवगत कराया। इसके उपरांत मधाध्यता एवम सुलह वार्ता के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किए गया जिसमे माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा मध्यस्तथा के बारे में बताया तथा स्वच्छता का संदेश दिया गया।
संगोष्ठी का संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला जज श्री पीयूष तिवारी द्वारा किया गया इसके बाद केंद्रीय बार में भी मध्यस्तथा एवम सुलह वार्ता के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसके बाद माननीय जनपद नयायदेश द्वारा सभी न्यायिक अधिकारी के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया । अभियान के तहत जनपद न्यायालय परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।