• Sat. Dec 7th, 2024

कटरा पुलिस द्वारा दो जरी कैन में करीब 40-40 ली0 डीजल, दो मोटर साईकिल बिना नम्बर व एक तमंचा सहित 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Sep 13, 2024
117 Views

कटरा पुलिस द्वारा दो जरी कैन में करीब 40-40 ली0 डीजल, दो मोटर साईकिल बिना नम्बर व एक तमंचा सहित 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, कटरा/शाहजहांपुर


थाना कटरा पुलिस द्वारा दो जरी कैन में करीब 40-40 ली0 डीजल, दो अदद मोटर साईकिल बिना रजिटेशन नम्बर व एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद तमंचा देशी 12 बोर व नाल में फसा खोखा कारतूस 12 बोर के साथ 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

श्री मनोज कुमार अवस्थी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी तो मुखबिर की सूचना पर ग्राम इन्द्रपुर के रास्ते पर बिना नं0 की बाइको चार लोग खडे हुए है ।

जिनको ग्राम इन्द्रपुर मार्ग पर दो मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट पर सवार 1. शमशाद पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी मौ0 वार्ड नं0 7 गोवियान सिवाल खास थाना जानी जिला मेरठ 2. आमिर पुत्र ताहिर हुसैन निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर 3. अकरम पुत्र सत्तार निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर 4. हासिम पुत्र असलम निवासी सिवाल खास थाना जानी जिला मेरठ को चोरी किये गये डीजल सहित ग्राम इन्दरपुर मार्ग पर समय करीब 03.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।

जिनकी निशादेही पर चोरी का डिजल 40-40 ली0 व एक डीजल निकालने की मशीन व एक अदद पैचकस सहित बरामद हुआ के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 394/24 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित होने के कारण मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गयी एवं एवं अभियुक्तगणों को प्रकाश मे लाते हुए मु0अ0सं0 398/2024 धारा 303(2)/117(2)/117(4)/109/352 BNS व 3/25/27 A.ACT बनाम 1. शमशाद पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी मौ0 वार्ड नं0 7 गोवियान सिवाल खास थाना जानी जिला मेरठ 2. आमिर पुत्र ताहिर हुसैन निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर 3. अकरम पुत्र सत्तार निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर 4. हासिम पुत्र असलम निवासी सिवाल खास थाना जानी जिला मेरठ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. शमशाद पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी मौ0 वार्ड नं0 7 गोवियान सिवाल खास थाना जानी जिला मेरठ उम्र 41 वर्ष
2. आमिर पुत्र ताहिर हुसैन निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उम्र करीब 24 वर्ष
3. अकरम पुत्र सत्तार निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उम्र करीब 28 वर्ष
4. हासिम पुत्र असलम निवासी सिवाल खास थाना जानी जिला मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष

विवरण पूछताछः-
पूछताछ में अभियुक्तो ने संयुक्त रुप से बताया कि हम लोगो ने यह तमन्चे सद्दाम पुत्र मोमीन निवासी ग्राम जौली थाना बुढाना मुजफ्फरनगर से लिये थे । हम सडक किनारे खडे ट्रको से जब ड्राईवर तथा कंडक्टर सो जाता है

तब पैचकस की सहायता से टंकी के ढक्कन को तोड कर माशीन मे पाईप को अन्दर डालकर डीजल प्लास्टिक की कैन में भर कर चुरा लेते है और हम यह तेल रज्जू पुत्र अज्ञात निवासी लिढोरी थाना पिलखुवा हापुड वर्तमान पता पुलिस लाईन फतेगढ के पास मन्दिर के सामने उसको बेच देते है तथा दिनांक 12/9/24 की रात में कटरा पुल के पास मे खडे ट्रक से हमने लगभग (70 – 80) ली0 डीजल चोरी किया था हमने इसी इलाके में एक सुरक्षित स्थान छोटी नहर के किनारे तिलहर रोड पर बन्द मकान के पीछे झाडी में दो नीली कैनो मे छिपा रखा है क्योकि किसी कारण से रज्जू आ नही पाया था इसलिए हमने वह डीजल वहा छिपा दिया था ।

बरामदगी का विवरणः-
1. 40-40 ली0 डीजल व एक डीजल निकालने की मशीन व एक अदद पैचकस
2. एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 वोर
3. एक अदद तमंचा देशी 12 बोर व नाल में फसा खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
4. दो अदद मोटरसाइकिल बिना रजिस्ट्रेशन नं0

आपराधिक इतिहास / पंजीकृत अभियोग-
1. शमशाद पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी मौ0 वार्ड नं0 7 गोवियान सिवाल खास थाना जानी जिला मेरठ
मु0अ0सं0 950/2019 धारा 41/411/413 भा0द0वि0 व 3/4/25 A,ACT थाना कानपुर देहात
मु0अ0स0 394/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
मु0अ0स0 398/2024 धारा 303(2)/117(2)/117(4)/109/352 BNS व 3/25/27 A.ACT थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

2. आमिर पुत्र ताहिर हुसैन निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर
मु0अ0स0 394/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
मु0अ0स0 398/2024 धारा 303(2)/117(2)/117(4)/109/352 BNS व 3/25/27 A.ACT थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

3. अकरम पुत्र सत्तार निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर
मु0अ0स0 394/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
मु0अ0स0 398/2024 धारा 303(2)/117(2)/117(4)/109/352 BNS व 3/25/27 A.ACT थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

4. हासिम पुत्र असलम निवासी सिवाल खास थाना जानी जिला मेरठ
मु0अ0स0 394/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
मु0अ0स0 398/2024 धारा 303(2)/117(2)/117(4)/109/352 BNS व 3/25/27 A.ACT थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. श्री गौरव त्यागी प्रभारी निरीक्षक कटरा जनपद शाहजहाँपुर
2. उ0नि0 श्री इतेश तोमर थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
3. उ0नि0 श्री विशाल थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
4. उ0नि0 श्री अनुज चौधरी थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
5. हे0का0 376 सतीश कुमार थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
6. का0 1858 योगेन्द्र सिंह थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
7. का0 1901 आशीष कुमार थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
8. का0 2300 अंकित नेहरा थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
9. का0 2176 अक्षय कुमार थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
10. का0 1716 शुभम सिहं थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed