• Wed. Feb 19th, 2025

बाइक से बरेली जा रहे कटरा के सर्राफा व्यापारी के बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत

Bytennewsone.com

Sep 21, 2024
96 Views

बाइक से बरेली जा रहे कटरा के सर्राफा व्यापारी के बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत



टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


बाइक से बरेली जा रहे सर्राफा व्यापारी के बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा थाना कटरा के फार्म नंबर तीन के पास हुआ है।

थाना कटरा के कायस्थान के रहने वाले सर्राफा व्यापारी विनोद वर्मा का 19 साल का बेटा आदित्य वर्मा उर्फ हनी बाइक से बरेली जाने का कहकर निकला था। नेशनल हाईवे 24 पर फार्म नंबर तीन के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेजी थी कि बाइक सवार युवक उछलकर रोड गिर गया। गंभीर चोट आने से युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्त करने के बाद परिवार को सूचना दी।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद कटरा के व्यापारियों शोक की लहर दौड़ गई। युवक की मौत की खबर सुनकर तमाम व्यापारी उनके आवास पर पहुंच गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed