मिक्सर मशीन में गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों का हंगामा

टेन न्यूज़ ii 12 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्टर –अभय द्विवेदी ब्यूरो, लोकेशन – जिला हमीरपुर
जनपद हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां काम के दौरान एक मजदूर मिक्सर मशीन में गिर गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया।
मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि कंपनी की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी के मिक्सर प्लांट का यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट






