• Thu. Apr 17th, 2025

गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी खानकाह ए कलीमिया में 21 वें रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ

Bytennewsone.com

Mar 23, 2025
81 Views

गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी खानकाह ए कलीमिया में 21 वें रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ



रोज़ा इफ्तार में बेशुमार अकीदतमंदों ने शिरकत की।


टेन न्यूज़ !! २३ मार्च २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा में शनिवार को गतवर्षों की भाति इस वर्ष भी नगर की प्रमुख खानकाह ए कलीमियां में 21 वें रोज़ा .इफ्तार में बेशुमार अकीदतमंद रोज़ादारों ने शिरकत की। नगर व क्षेत्र से आये रोज़ादारों ने बड़े अदबो अहतराम के साथ रोजा इफ्तार किया।

इफ्तार में खानकाह ए कलीमिया के सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती क़ादरी देहल्वी ने मुल्क व क़ौम की खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से दुआ की। इस दौरान सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती क़ादरी देहल्वी, सरवर महमूद कलीमी उर्फ़ एहशाम मियां ने कहा कि , आल्हा को राजी कर रमजान में गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है। रोजा रखना सभी पर फर्ज है।

ये महीना लोगों में प्रेम भाईचारा वह इंसानियत का भी संदेश देता है। रोज के दौरान झूठ बोलना,चुगली करना, किसी पर बुरी निगाह रखना गलत है। रोज में हर बुराई से दूर रहना जरूरी है। रोजा हर मुसलमान व बालिग पर फर्ज है। बिना किसी वजह से रोज छोड़ना सख्त गुनाह है,

इस दौरान, हाजी सगीर खान, सगीर खान डभौरा वाले, फिरोज खान, अब्दुल बहीद अंसारी, दानिश जीशान खाँ, सईद उस्मानी, दानिश कुर्रेशी,पप्पू अंसारी, सरताज अली, मुख्तियार अहमद, कैसर अली, फिरदौस खान,अफरोज खान, सहित बड़ी तादाद में रोजेदारों ने इफ्तार में शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *