• Thu. Apr 17th, 2025

कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 11.75 कि0ग्रा0 नायजाज गांजा के साथ किया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Mar 23, 2025
26 Views

कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 11.75 कि0ग्रा0 नायजाज गांजा के साथ किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २३ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा वांछित अपराधी एवं रोकथाम अवैध तस्करी मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं

थाना प्रभारी कोतवाली कन्नौज कपिल दुबे मय कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभि0 शानू पुत्र अशफाक हुसैन निवासी मोहल्ला बजरिया शेखाना थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज को ऑटो में रखकर 11 पैकेट गांजा नाजायज वजन 11.750 कि0ग्रा0 ले जाते हुए सेंट जैवियर्स स्कूल के पास शेखाना की तरफ जाने वाले चौराहा से गिरफ्तार किया गया ।

तथा घटना में प्रयुक्त की गयी एक अदद ऑटो नं0 UP 74 T 5825 को सीज किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0सं0 184/2025 धारा 8/20 NDPS. ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय कर समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया ।

पूछताछ विवरणः- पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि साहब यह गांजा है जिसे मैने गाडी में पीछे छिपाकर रख दिया था और यह गांजा बेचने जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *