तिलहर नगर के विभिन्न मंदिरों में धूमधाम से मनाई गई भगवान कृष्ण की छठी, देर रात तक विशाल भंडारे किये गए
टेन न्यूज़ !! 02 सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर के विभिन्न मंदिरों में भगवान कृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर शाम से देर रात तक विशाल भंडारे किये गए ।
रविवार को निजामगंज स्थित घोड़ी वाले बाबा मंदिर में शाम छह बजे भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर भोग अर्पण किया गया । तदोपरांत कढ़ी चावल व पूड़ी सब्जी का भंडारा शुरू होकर देर रात तक चला । कार्यक्रम में मंदिर व्यवस्थापक कमलेश गुप्ता , ओमप्रकाश गुप्ता , कुलदीप गुप्ता , संदीप गुप्ता , सचिन गुप्ता , नितिन गुप्ता का योगदान रहा ।
इसी क्रम में रस्तोगी धर्मशाला मंदिर में शाम को पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर व्यवस्थापक अशोक कुमार रस्तोगी ( गोपाल जी ) , वैभव रस्तोगी , सौरभ रस्तोगी , हरी मोहन गुप्ता , सौरभ गुप्ता रवि ने बाल स्वरूप भगवान कृष्ण को व्यंजनों का भोग अर्पण किया । तदोपरांत भंडारा शुरू किया गया । देर रात तक भक्तों ने प्रसाद छका ।
मोहल्ला उम्मरपुर में लाला सियाराम गुप्ता के सानिध्य में राजीव गुप्ता , राजेश गुप्ता , गोपाल गुप्ता , लालू गुप्ता , सयंम गुप्ता ने भगवान कृष्ण को भोग अर्पण कर भंडारा शुरू किया । मोहल्ला दातागंज स्थित साहू बाबानंद परिवार के श्री राधा कृष्ण मंदिर में भी पूजा अर्चना कर भोग अर्पण कर प्रसाद वितरण किया गया । इसके अलावा विभिन्न मंदिरों व घरों में भी भगवान की छठी मनाई गई ।