थाना सौरिख पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चोरी करने वाले तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया
टेन न्यूज़ !! 01 सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के पर्यवेक्षण मे थाना सौरिख पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ई-रिक्शा चोरी करने वाले 03 नफर अभि0गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 01.09.2024 को थाना सौरिख पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि दिनांक 29.08.24 को जो ई-रिक्शा कस्बे से चोरी हुआ था उसे चोरी करने वाले चोर ई-रिक्शा को लेकर राजापुर बम्बे पर खडे हुये है तथा कही ले जाने की फिराक मे है ।
उक्त सूचना पर राजापुर बम्बा पर पहुचे तो तीन व्यक्ति लाल व हरे रंग का ई-रिक्शा को लेकर जा रहे है ,उपरोक्त ई-रिक्शा व अभि0गण को घेर कर पकड़ लिया ।
उनसे नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम 1.रमाकान्त पुत्र प्रभुदयाल उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम कायमपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज 2.हरगोविन्द पुत्र श्री शेरबहादुर सिंह उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम आरिफपुर थाना सकरावा जनपद कन्नौज 3.राजकुमार पुत्र सुभाषचन्द्र उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम कायमपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज बताया जो कि मु0अ0सं0 381/2024 धारा 303(2) / 317(2)BNS से सम्बन्धित है । अभि0गण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्या0 भेजा गया।
गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता
1. रमाकान्त पुत्र श्री प्रभुदयाल उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम कायमपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज
2. हरगोविन्द पुत्र श्री शेरबहादुर सिंह उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम आरिफपुर थाना सकरावा जनपद कन्नौज
3. राजकुमार पुत्र सुभाषचन्द्र उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम कायमपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज