67 Views
फोकस पैथ लैब बरेली के सौजन्य से तिलहर में डॉ संदीप सिन्हा क्लीनिक पर हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया
टेन न्यूज़ !! 02 सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर के फोकस पैथ लैब बरेली के सौजन्य से तिलहर में डॉ संदीप सिन्हा क्लीनिक पर हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया ।
जिसमे डेढ़ सौ लोगों पंजीकरण कर चेक अप किया गया । कैंप में डाईविटीज , हिमोग्लोबिन , धाइराइड , यूरिक एसिड, विडाल , सीवीसी , एलएफटी , केएफटी, इत्यादि जांचे की गई। तथा नगर के कलेक्शन सेंटर की सुविधा होने की जानकारी दी गई । उक्त सभी जांचें न्यूनतम दरों पर किए जाने की भी जानकारी दी गई ।
कैंप में डॉ संदीप सिन्हा , करन , शिवम कुमार , अर्जुन , सुखकरन सिंह, नितिन सक्सेना,आदि शामिल रहे।