हादसे ने छीना आस्था यात्रा का सुख, हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत, चार घायल हस्ताक्षर अभियान के द्वारा लिया संकल्प: जनपद को बनाना है बाल श्रम मुक्त: जिलाधिकारी जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला विकास समिति की बैठक संपन्न, 15 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ गंगा एक्सप्रेस-वे के एयरपोर्ट पर किया जाएगा श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सुनकर श्रोता हुए भावविभोर अज्ञात वाहन की टक्कर से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
---Advertisement---

कृषि उत्पादन मण्डी समिति, कन्नौज के क्षेत्रान्तर्गत निर्मित किसान बाजार ‘तिर्वा’ की रिक्त दुकानो के आवंटन हेतु दुकान आवंटन समिति की बैठक संपन्न

By tennewsone.com

Published on:

52 Views

कृषि उत्पादन मण्डी समिति, कन्नौज के क्षेत्रान्तर्गत निर्मित किसान बाजार ‘तिर्वा’ की रिक्त दुकानो के आवंटन हेतु दुकान आवंटन समिति की बैठक संपन्न



टेन न्यूज़ !! २९ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार आज कृषि उत्पादन मण्डी समिति, कन्नौज के क्षेत्रान्तर्गत निर्मित किसान बाजार ‘तिर्वा’ की रिक्त दुकानो / जोन्स के आवंटन हेतु दुकान आवंटन समिति की बैठक श्री आशीष कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), सन्तोष कुमार सं०उपनिदेशक (प्रशा०/ विप०) मण्डी परिषद उ०प्र० कानपुर-सम्भाग, गिरधारी लाल मुख्य अभियन्ता / उपनिदेशक (निर्माण) मण्डी परिषद उ०प्र० निर्माण खण्ड-कानपुर, श्रीमती साक्षी सम्भागीय लेखाधिकारी मण्डी परिषद उ०प्र० कानपुर-सम्भाग,

सुश्री स्मृति मिश्रा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उप जिलाधिकारी ‘सदर’ / सभापति कृषि उत्पादन मण्डी समिति एवं श्री रघुराज प्रताप सिंह सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित की गयी, उपरोक्त बैठक का संचालन अधिकारियो के निर्देशानुसार देवेन्द्र कुमार निगम, प्रधान लिपिक कृषि उत्पादन मण्डी समिति कन्नौज द्वारा किया गया।

उपरोक्त दुकान आवंटन समिति की बैठक मे 12 नग रिक्त दुकानो/ जोन्स का आवंटन नियमानुसार खुली नीलामी बोली के माध्यम से उच्चतम बोलीदाता को किया गया। उपरोक्त दुकान आवंटन से कृषि उत्पादन मण्डी समिति, कन्नौज को रू.9,33,40,000.00 (अंकेन रूपया नौ करोड़ तैंतिस लाख चालिस हजार मात्र) के राजस्व की प्राप्ति हुई है।

समस्त आंवटियों को धन्यवाद सहित दुकान आवंटन समिति की बैठक सहर्ष सम्पन्न हुई।

कृषि उत्पादन मण्डी समिति, कन्नौज के क्षेत्रान्तर्गत निर्मित किसान बाजार ‘तिर्वा’ की रिक्त दुकानो के आवंटन हेतु दुकान आवंटन समिति की बैठक संपन्न

Published On:
---Advertisement---
52 Views

कृषि उत्पादन मण्डी समिति, कन्नौज के क्षेत्रान्तर्गत निर्मित किसान बाजार ‘तिर्वा’ की रिक्त दुकानो के आवंटन हेतु दुकान आवंटन समिति की बैठक संपन्न



टेन न्यूज़ !! २९ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार आज कृषि उत्पादन मण्डी समिति, कन्नौज के क्षेत्रान्तर्गत निर्मित किसान बाजार ‘तिर्वा’ की रिक्त दुकानो / जोन्स के आवंटन हेतु दुकान आवंटन समिति की बैठक श्री आशीष कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), सन्तोष कुमार सं०उपनिदेशक (प्रशा०/ विप०) मण्डी परिषद उ०प्र० कानपुर-सम्भाग, गिरधारी लाल मुख्य अभियन्ता / उपनिदेशक (निर्माण) मण्डी परिषद उ०प्र० निर्माण खण्ड-कानपुर, श्रीमती साक्षी सम्भागीय लेखाधिकारी मण्डी परिषद उ०प्र० कानपुर-सम्भाग,

सुश्री स्मृति मिश्रा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उप जिलाधिकारी ‘सदर’ / सभापति कृषि उत्पादन मण्डी समिति एवं श्री रघुराज प्रताप सिंह सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित की गयी, उपरोक्त बैठक का संचालन अधिकारियो के निर्देशानुसार देवेन्द्र कुमार निगम, प्रधान लिपिक कृषि उत्पादन मण्डी समिति कन्नौज द्वारा किया गया।

उपरोक्त दुकान आवंटन समिति की बैठक मे 12 नग रिक्त दुकानो/ जोन्स का आवंटन नियमानुसार खुली नीलामी बोली के माध्यम से उच्चतम बोलीदाता को किया गया। उपरोक्त दुकान आवंटन से कृषि उत्पादन मण्डी समिति, कन्नौज को रू.9,33,40,000.00 (अंकेन रूपया नौ करोड़ तैंतिस लाख चालिस हजार मात्र) के राजस्व की प्राप्ति हुई है।

समस्त आंवटियों को धन्यवाद सहित दुकान आवंटन समिति की बैठक सहर्ष सम्पन्न हुई।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment