“टेन न्यूज़” खबर का हुआ असर मृत गौवंश को ट्रैक्टर से खींचने की घटना में सचिव निलंबित यमुना का जलस्तर फिर बड़ा प्रशासन हुआ सक्रिय बाढ़ प्रभावित गांवों में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर दिए सुरक्षा के निर्देश बैंकों कर्मियों की हड़ताल से 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित एआईबीए से संबंधित बैंकों कर्मियों ने किया प्रदर्शन औरैया में माननीय न्यायालय का बड़ा फैसला तीन बच्चों की हत्यारी मां को सुनाई फांसी की सजा काठगढ़ महादेव : एक चमत्कारी शिवलिंग, आस्था, इतिहास और विज्ञान का संगम
---Advertisement---

भगवान के भरोसे दौड़ी रोडवेज बस ब्रेक फेल,हिचकोले खाकर रुकी,यात्रियों में मचा हड़कंप

By Ten News One Desk

Published on:

107 Views

भगवान के भरोसे दौड़ी रोडवेज बस ब्रेक फेल,हिचकोले खाकर रुकी,यात्रियों में मचा हड़कंप



टेन न्यूज़ !! २९ जनवरी २०२५ !! मुनीश चन्द्र शर्मा, फतेहगंज पूर्वी/बरेली


फतेहगंज पूर्वी-रोडवेज की खराब बस लेकर चालक एवं परिचालक सवारी बैठा कर फर्रुखाबाद को निकल पड़े फतेहगंज पूर्वी के पास पता चला कि बस बिना ब्रेक के ही फतेहगंज पूर्वी तक चली आई तो यात्रियों में खलबली मच गई बस से उतरकर सवारियां दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हुई।

फर्रुखाबाद जाने को एक रोडवेज की बस बरेली सैटेलाइट बस स्टैंड से निकली ।बच्चों बुजुर्गों युवाओं महिलाओं सहित 50 से 55 सवारियों से भरी यह बस किसी तरह फतेहगंज पूर्वी में सड़क किनारे हिचकोले खाकर रुकी सभी सवारियों को बहुत देर बाद बताया गया कि बस खराब हो चुकी है जब सवारियां नीचे आ गई

तब ड्राईवर ने बताया कि बहुत पहले से बस के ब्रेक फेल हो गए थे बिना ब्रेक के बह बस को यहां तक लाया और जगह देख कर गेयर के सहारे किसी तरह बस को रोका यह सुनकर यात्रियों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई एक मिस्त्री बुलाया गया जिसने ब्रेक प्रेशर पाइप को चेक करने के बाद बताया कि पाइप फूटा है

इसलिए प्रेशर नहीं बन पा रहा था और ब्रेक नहीं लग रहे थे अब सवारियों को गंतव्य तक जाने के लिए कोई बस नहीं रुक रही थी और कंडक्टर टिकट के रुपए भी वापस नहीं कर रहा था कई सवारियां जिन्हें जरूरी काम से जाना था वह टेंपू या अन्य वाहनों से चले गए पर बस नहीं सही हो पाई । जो फतेहगंज पूर्वी में खड़ी रही।वही कुछ लोगो में मामले को सोश्ल मीडिया पर शेयर कर अधिकारियों को अवगत कराया.

भगवान के भरोसे दौड़ी रोडवेज बस ब्रेक फेल,हिचकोले खाकर रुकी,यात्रियों में मचा हड़कंप

Published On:
---Advertisement---
107 Views

भगवान के भरोसे दौड़ी रोडवेज बस ब्रेक फेल,हिचकोले खाकर रुकी,यात्रियों में मचा हड़कंप



टेन न्यूज़ !! २९ जनवरी २०२५ !! मुनीश चन्द्र शर्मा, फतेहगंज पूर्वी/बरेली


फतेहगंज पूर्वी-रोडवेज की खराब बस लेकर चालक एवं परिचालक सवारी बैठा कर फर्रुखाबाद को निकल पड़े फतेहगंज पूर्वी के पास पता चला कि बस बिना ब्रेक के ही फतेहगंज पूर्वी तक चली आई तो यात्रियों में खलबली मच गई बस से उतरकर सवारियां दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हुई।

फर्रुखाबाद जाने को एक रोडवेज की बस बरेली सैटेलाइट बस स्टैंड से निकली ।बच्चों बुजुर्गों युवाओं महिलाओं सहित 50 से 55 सवारियों से भरी यह बस किसी तरह फतेहगंज पूर्वी में सड़क किनारे हिचकोले खाकर रुकी सभी सवारियों को बहुत देर बाद बताया गया कि बस खराब हो चुकी है जब सवारियां नीचे आ गई

तब ड्राईवर ने बताया कि बहुत पहले से बस के ब्रेक फेल हो गए थे बिना ब्रेक के बह बस को यहां तक लाया और जगह देख कर गेयर के सहारे किसी तरह बस को रोका यह सुनकर यात्रियों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई एक मिस्त्री बुलाया गया जिसने ब्रेक प्रेशर पाइप को चेक करने के बाद बताया कि पाइप फूटा है

इसलिए प्रेशर नहीं बन पा रहा था और ब्रेक नहीं लग रहे थे अब सवारियों को गंतव्य तक जाने के लिए कोई बस नहीं रुक रही थी और कंडक्टर टिकट के रुपए भी वापस नहीं कर रहा था कई सवारियां जिन्हें जरूरी काम से जाना था वह टेंपू या अन्य वाहनों से चले गए पर बस नहीं सही हो पाई । जो फतेहगंज पूर्वी में खड़ी रही।वही कुछ लोगो में मामले को सोश्ल मीडिया पर शेयर कर अधिकारियों को अवगत कराया.

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!