सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने कन्नौज सदर तहसील सभागार में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों को लेकर की जनसुनवाई कर दिये निस्तारण के दिए निर्देश
टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
सदस्य ने कन्नौज सदर तहसील सभागार में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों को लेकर की जनसुनवाई कर दिये निस्तारण के दिए निर्देश।
सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती पुष्पा पाण्डेय ने तहसील सदर सभागार में महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये सबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमें महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिये हर संभव सजग रहना होगा।
इस संबंध में ग्रामीण स्तर पर भी ग्रामों में समन्वय बैठक की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जाये।
उन्होनें महिला थानाध्यक्ष से महिला उत्पीड़न की शिकायतों के संबंध में पूर्ण जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि पीड़ित महिलाओ की एफआईआर लिखने में किसी भी दशा में विलम्ब न किया जाये और न ही दोषी के प्रति लापरवाही बरती जाये बल्कि दोषी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये।
इसी दौरान मा0 सदस्य 10 महिलाओं की शिकायतों को सुनते हुये मौके पर शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर श्री रामकेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री कमलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी तिर्वा डा0 प्रियंका बाजपेई, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री अनुपम राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, महिला थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।