• Thu. Apr 17th, 2025

नगर पालिका परिषद तिलहर ने चलाया एकल उपयोग पॉलीथिन प्लास्टिक जब्तीकरण अभियान

Bytennewsone.com

Jul 31, 2024
123 Views

नगर पालिका परिषद तिलहर ने चलाया एकल उपयोग पॉलीथिन प्लास्टिक जब्तीकरण अभियान



टेन न्यूज़ !! ३१ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (नगरीय) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद तिलहर द्वारा एकल उपयोग पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान चलाया गया

इसके उपलक्ष्य में दुकानदारों व आम जनमानस को कपड़े के थैले वितरित किए गए व सभी को एकल उपयोग प्लास्टिक पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने तथा उनसे होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया एवं दुकानदारों को 120 माइक्रोन से कम प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल न किए जाने एवं उसके स्थान पर कागज व कपडे के थैलों का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये।

इस अभियान में कल्पना शर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद तिलहर एवं साथ में राजीव कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा पालिका के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *