मुस्करा पुलिस ने धोखाधड़ी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, नकदी बरामद
टेन न्यूज़ ii 10 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्टर – अभय द्विवेदी, लोकेशन – जिला हमीरपुर
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना मुस्करा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार 10 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 270/2025, धारा 318(4)/317(2) बीएनएस से जुड़े वांछित अभियुक्त को उमरी रोड, ग्राम इमिलिया से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से धोखाधड़ी के 2,940 रुपये नगद बरामद किए गए। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
मामला 24 नवंबर 2025 का है, जब वादी श्यामबाबू गुप्ता निवासी मुस्करा ने तहरीर देकर बताया था कि एक अज्ञात युवक उनकी दुकान पर आया और धोखाधड़ी करते हुए 5,500 रुपये लेकर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जुटाए गए साक्ष्यों के जरिए आरोपी की पहचान की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने धोखाधड़ी की रकम में से कुछ खर्च कर दी थी और शेष 2,940 रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए।
गिरफ्तार अभियुक्त
मोहम्मद मिराज उर्फ अजमेरी उर्फ सोहेल (उम्र 23 वर्ष)
पुत्र – मुन्ना
निवासी – निम्नी पार, चौकी मरदन नाका, थाना कोतवाली नगर, जनपद बांदा






