शाहपुर खितौआ गांव निवासी लापता युवती का नहीं लगा सुराग, गुमशुदगी दर्ज
टेन न्यूज़ !! १४ जून २०२४ !! पप्पू अंसारी, कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा। क्षेत्र के शाहपुर खितौआ गांव से 17 दिन पहले मीरानपुर कटरा जाने के लिए कहकर निकली युवती से लापता हो गई। उसका कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को गुमशुदगी दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
शाहपुर खितौआ निवासी नन्हें लाल ने दर्ज कराई गुमशुदगी में बताया कि उनकी पुत्री डॉली (20) गत 25 मई को दिन में करीब 11.30 बजे घर से मीरानपुर कटरा जाने के लिए कहकर निकली थी। वह अभी तक वापस घर नहीं पहुंची है। उसके परिजनों का अनहोनी की आशंका से रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज करके मामले की जांच कराई जा रही है।