आईजी के निर्देश पर करीब एक माह से लापता युवक को धोखाधड़ी से बुलाकर अपहरण कर गायब कर दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज
टेन न्यूज़ !! २१ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
आईजी के निर्देश पर करीब एक माह से लापता युवक को धोखाधड़ी से बुलाकर अपहरण कर गायब कर दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना क्षेत्र के गांव खिरिया उदैत निवासी राजेश सिंह ने आईजी के पास पहुचकर प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके 20 वर्षीय पुत्र अमित की पड़ोसी गांव बिलहरी के विपिन गंगवार से दोस्ती थी। बताएं कि 22 जुलाई को दिन में 2:00 बजे विपिन गंगवार ने उसके पुत्र अमित को फोन करके तिलहर बुलाया।
इस दौरान उसके पुत्र अमित की बाइक में तेल नहीं था तब विपिन ने ₹500 फोन पे करके उसे भेजे उसके बाद अमित बाइक में तेल डलवा कर विपिन के पास आया। बताया कि शाम तक अमित के घर न पहुंचने पर उसकी तलाश की गई। विपिन गंगवार के घर भी गए लेकिन विपिन भी नहीं मिला और फोन भी बंद मिला। विपिन के घर दो दिन चक्कर लगाने के बाद विपिन और अमित कोई पता नहीं चला। पुलिस में उसके पुत्र की बाइक बरामद कर ली है।
राजेश सिंह ने अंदेशा जताया है कि विपिन गंगवार ने धोखाधड़ी करके उसके पुत्र अमित को बुलाकर अपहरण करके कहीं गायब कर दिया है।
आईजी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने पीड़ित राजेश सिंह को थाने बुलाकर पूछताछ करते हुए जांच में सहयोग करने की बात कही। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।