सालाना उर्स शरीफ के मौके पर होम्योपैथिक के प्रख्यात चिकित्सक डॉ गौरव कौशल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर के मशहूर बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के सालाना उर्स शरीफ के मौके पर होम्योपैथिक के प्रख्यात चिकित्सक डॉ गौरव कौशल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें 282 मरीजों को देख कर उनको दवाइयां वितरित की गई मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह पर चल रहे उर्स शरीफ के प्रथम दिन सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया
स्वास्थ्य शिविर में प्रख्यात चिकित्सक डॉ गौरव कौशल एवं डॉक्टर आंचल कौशल ने 282 मरीजों को परीक्षण कर उनको निशुल्क दवाएं वितरित की अंत में सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने चिकित्सक सहित उनके सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
इस मौके पर आसिफ फरीदी, चांद साबरी, राहतुल्ला खान, जाकिर मंसूरी, सैयद मतलूब अली, बिलाल खान, आदि मौजूद रहे