6 Views
होली के त्यौहार के अवसर पर खुशियों के उपहार के रूप में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत रू0 1890 करोड़ की धनराशि से उ०प्र० के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण
लोकभवन सभागार, लखनऊ से आयोजित सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में देखा
माननीय मुख्यमंत्री, उ०प्र० द्वारा जनपद के 3,62,408 उज्ज्वला लाभार्थियों गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी से लाभान्वित
टेन न्यूज़ !! १२ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह, डेस्क न्यूज़@शाहजहाँपुर
होली के त्यौहार के अवसर पर खुशियों के उपहार के रूप में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत रू0 1890 करोड़ की धनराशि से उ०प्र० के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण माननीय मुख्यमंत्री, उ०प्र० श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों एवं लाभर्थियों ने विकास भवन सभागार में देखा।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल के सम्बन्ध में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें महापौर नगर निगम अर्चना वर्मा, विधायक ददरौल अरविन्द कुमार सिंह, शकुन्तला देवी पत्नी श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया माननीय सांसद राज्यसभा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा के0सी0 मिश्रा, महानगर अध्यक्ष भाजपा शिल्पी गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास भवन सभागार में सजीव प्रसारण प्रसारित हुआ जिसे समस्त उपस्थित सदस्यगण एवं उपस्थित उज्ज्वला लाभार्थियों ने सुना जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा महिलाओं के विकास से सम्बन्धित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया तथा सरकार की उपलब्धियों को बताया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उक्त योजना के अन्तर्गत होली तथा दीपावली के अवसर पर उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क एल0पी0जी0 गैस सिलेण्डर प्रदान किया जाता है।
साथ ही जनपद के 3,62,408 उज्ज्वला लाभार्थियों में से सर्व श्रीमती अनीता सिरीन, अंजली, ओमश्री, प्रियंका, सुनीता, रूचि, नूरजहां, अंजुम, विमला, मानी देवी, रजनी देवी, शहाना, फरीदा बेगम आदि 120 लाभार्थी जो जनपद की समस्त विधानसभाओं से सम्बन्धित थे उन्हें मौके पर उज्ज्वला योजना की सब्सिडी से सम्बन्धित प्रतीकात्मक चेक धनराशि रू0-508.14 जो माननीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वितरित किये गये।
इस प्रकार प्रदेश स्तर पर सरकार द्वारा 1.86 करोड़ पात्र उज्ज्वला लाभार्थियों को 1890 करोड़ रू0 की धनराशि वितरित की गयी। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार यादव पूर्ति निरीक्षक द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। तत्पश्चात समस्त उपस्थित उज्ज्वला लाभार्थियों को जलपान कराकर होली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में ऑयल कम्पनी के अधिकारी व आपूर्ति कार्यालय का स्टॉफ मौजूद रहा।