श्री शनि देव जयंती पर नगर के मुहल्ला पंजाबी कालोनी स्थित नवग्रह एवं बारह राशि समन्वय मंदिर पर हवन पूजन उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २९ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर-श्री शनि देव जयंती पर नगर के मुहल्ला पंजाबी कालोनी स्थित नवग्रह एवं बारह राशि समन्वय मंदिर पर हवन पूजन उपरांत विशाल भंडारा किया गया। शाम को ग्यारह किलो का मिल्क केक काटकर शनि देव का जन्मोत्सव मनाया गया। उधर जेठ माह के तीसरे मंगल पर कच्छियानी मंदिर पर भारी भीड़ रही। यहां भी भंडारे किए गए।
नगर के मुहल्ला पंजाबी कालोनी के शनि मंदिर में मंदिर के संस्थापक स्व पंकज साहनी के बेटों धीरज साहनी, तुषार साहनी, पूनम साहनी व दीपिका साहनी, काशवी साहनी ने सर्वप्रथम मूर्तियों की सज सज्जा की। इस दौरान पंडित नवनीत शर्मा के सानिध्य में जयप्रकाश द्विवेदी तथा पत्नी इंदू द्विवेदी समेत धीरज साहनी तथा सुधीर अरोड़ा ने हवन पूजन किया।
शाम को आरती के उपरांत केक काटा गया। इस दौरान महिलाओं ने भगवान शनिदेव के मंगल गीत गए तथा उसके बाद आयोजित भंडारे में सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। उधर नगर के बंसी वाले हनुमान मंदिर पर बड़े मंगल के चलते श्याम गर्ग में परिवार सहित पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया।