’भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में नव निर्मित अटल स्मृति पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया
टेन न्यूज़ !! २७ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
’भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर में नव निर्मित अटल स्मृति पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी को नमन करते हुए उनके व्यक्तिव पर प्रकाश डाला तथा सभी को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने हेतु मार्गदर्शित किया। कहा कि नागरिकों की सुविधा हेतु इस पार्क को विकसित किया गया है।
आज से यह पार्क नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। आज से लोग यहां आकर टहल पायेंगें। कहा कि इस पार्क की दीवारों पर श्रद्धेय अटल जी की कविताओं के कुछ अंशों को पार्क की चारदीवारी पर अंकित कर दिया है। जब लोग यहां आयेगें तो श्रद्धेय अटल जी की स्मृतियों को ताजा कर सकेंगें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चोधरी, अपर जिलाधिकारी जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आशीष कुमार सिंह, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 सुश्री स्मृति मिश्रा, प्रशासिनक अधिकारी कलेक्ट्रेट श्री सुलतान आलम खान सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।