पीएम मोदी ने जिम्मेदार और रिपोर्ट कार्ड वाली सरकारों का दौर शुरू किया : नड्डा
टेन न्यूज़ !! २६ अगस्त २०२५ !! ब्यूरो, दिल्ली /भोपाल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर प्रवास के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। नड्डा ने कहा कि “कांग्रेस के डेड लीडर को देश की अर्थव्यवस्था डेड दिखाई देती है, जबकि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।”
जबलपुर संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच का फर्क जनता को बार-बार समझाना होगा। उन्होंने कहा, “देश के लिए कांग्रेस अमावस्या है और भाजपा पूर्णमासी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिम्मेदार, जवाबदेह और रिपोर्ट कार्ड वाली सरकार का दौर शुरू किया है। 2014 भारतीय राजनीति का टर्निंग पाइंट था, जिसके बाद राजनीति की संस्कृति पूरी तरह बदल गई।”
नड्डा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक का उन्मूलन और वक्फ बोर्ड एक्ट का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को आगे बढ़ाया, जबकि कांग्रेस की राजनीति हमेशा तुष्टिकरण और सत्ता-लालसा पर टिकी रही।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लगातार जनता को यह बताना चाहिए कि कांग्रेस और भाजपा में क्या फर्क है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवाद चरम पर था, लेकिन आज आतंकवाद समाप्ति की ओर है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह परंपरा भी बदल दी है कि अब कोई भी प्रधानमंत्री, मंत्री या मुख्यमंत्री अगर 30 दिन तक जेल में रहेगा, तो 31वें दिन उसे पद छोड़ना होगा।”
नड्डा ने जोर देकर कहा कि भाजपा ही देश की एकमात्र वैचारिक पार्टी है, जिसने सत्ता के लिए कभी समझौते नहीं किए और हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा।