54 Views
रायबरेली गुडवर्क के चक्कर मे निर्दोष को भी पुलिस ने भेज दिया जेल
टेन न्यूज़ !! ०९ सितम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली में फर्जी लूट के खुलासे का मामला, जल्दबाजी में पुलिस ने निर्दोष को भेजा था जेल, 12 दिन बाद बेकसूर पीड़ित की जेल से हुई रिहाई पुलिस की मदद करने वाले को ही बनाया था लुटेरा थानाध्यक्ष राकेश चंद्र सरोज ने बना दिया था लुटेरा 20 अगस्त को गदागंज में हुई थी लाखों की लूट रूपरों से भरा बैग व्यापारी दीपू को मिला था गदागंज थानाध्यक्ष राकेश चंद्र सरोज ने किया फर्जी गुडवर्क