शाहजहांपुर में ग्राम चौकीदारों को साइकिल व ड्रेस-किट का वितरण, पुलिस व्यवस्था को मिलेगी मजबूती हमीरपुर में BJP नेता प्रीतम सिंह पर मुकदमा दर्ज, पुत्र और पेट्रोल पंप कर्मी भी नामजद दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का हुआ समापन, महासचिव सौरव द्विवेदी ने दिए प्रवचन मीरानपुर कटरा में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा व यातायात जागरूकता को लेकर दिखी सख्ती कन्नौज पुलिस ने दो सातिर व्यक्तियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
---Advertisement---

तिलहर रेलवे फाटक को खुलबाये जाने के लिए राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार ने रेल मंत्री से भेंट

By Ten News One Desk

Published on:

6 Views

तिलहर रेलवे फाटक को खुलबाये जाने के लिए राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार ने रेल मंत्री से भेंट



टेन न्यूज़ !! २० दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर ! रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओबरब्रिज के मद्देनजर रेल प्रशासन की ओर से पूर्ण रूप बंद किए गए फाटक को खुलबाये जाने के लिए राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार ने रेल मंत्री से भेंट की । और क्षेत्र वासियों की आवागमन की समस्या को देखते हुए फाटक खुलाबाए जाने को पत्र सौंपा है ।

बता दें कि डभौरा की प्रधान शबनम ने दर्जन ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त फाटक खुलवाने के संबंध में एक पत्र बीती 30 नवंबर को क्षेत्रीय भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा को सौंपा था । वहीं भाकियू नेताओं ने भी रेलवे फाटक खोले जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया था । क्षेत्रीय जनता की समस्या को गम्भीरता से लेते एक पत्र राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार कठेरिया को दिया था ।

इसी तारतम्य में राज्य सभा सांसद श्री कठेरिया ने बीते दिन भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी कुमार से भेंट की । और उन्हें क्षेत्रीय जनता की इस भीषण समस्या का संज्ञान कराते हुए जनाक्रोश से भी अवगत कराया ।

उन्होंने रेलमंत्री से रेलवे फाटक का कार्य अविलंब शुरू कराकर समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग की है । जिस पर रेलमंत्री ने उन्हें रेलवे ट्रैक के ऊपर शीघ्र ब्रिज का कार्य पूर्ण कराए जाने का आश्वासन दिया है ।

तिलहर रेलवे फाटक को खुलबाये जाने के लिए राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार ने रेल मंत्री से भेंट

Published On:
---Advertisement---
6 Views

तिलहर रेलवे फाटक को खुलबाये जाने के लिए राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार ने रेल मंत्री से भेंट



टेन न्यूज़ !! २० दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर ! रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओबरब्रिज के मद्देनजर रेल प्रशासन की ओर से पूर्ण रूप बंद किए गए फाटक को खुलबाये जाने के लिए राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार ने रेल मंत्री से भेंट की । और क्षेत्र वासियों की आवागमन की समस्या को देखते हुए फाटक खुलाबाए जाने को पत्र सौंपा है ।

बता दें कि डभौरा की प्रधान शबनम ने दर्जन ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त फाटक खुलवाने के संबंध में एक पत्र बीती 30 नवंबर को क्षेत्रीय भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा को सौंपा था । वहीं भाकियू नेताओं ने भी रेलवे फाटक खोले जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया था । क्षेत्रीय जनता की समस्या को गम्भीरता से लेते एक पत्र राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार कठेरिया को दिया था ।

इसी तारतम्य में राज्य सभा सांसद श्री कठेरिया ने बीते दिन भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी कुमार से भेंट की । और उन्हें क्षेत्रीय जनता की इस भीषण समस्या का संज्ञान कराते हुए जनाक्रोश से भी अवगत कराया ।

उन्होंने रेलमंत्री से रेलवे फाटक का कार्य अविलंब शुरू कराकर समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग की है । जिस पर रेलमंत्री ने उन्हें रेलवे ट्रैक के ऊपर शीघ्र ब्रिज का कार्य पूर्ण कराए जाने का आश्वासन दिया है ।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment