141 Views
राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने हरिद्वार से गोला गोकर्णनाथ जल चढ़ाने के लिए जा रही कावड़ियों पर फूल बरसा कर स्वागत किया
टेन न्यूज़ !! ३१ जुलाई २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
हरिद्वार से डाक कावड़ आ रही क्षेत्र कटरा की गोला गोकर्णनाथ जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे हुलास नगरा पुल पर स्वागत करके राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने फूल बरसा करके स्वागत किया
वही कांवड़ियों को जल केले से भोग लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम भोले के जयकारों में मगन हो उठे और कटरा की सीमा से पार कराया इसी बीच सैकड़ो की संख्या में गौ रक्षक कावड़ियों के साथ रहे और भोले के भजन में मगन हो गए