मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी का दो दिनी उर्स आज से शुरू 8वें वेतन आयोग से पेंशनरों को अलग करने पर विरोध कन्नौज तहसील में किसानों को बांटी गई श्रीमद्भागवत गीता कन्नौज में 10 साल से न्याय के लिए भटक रही विधवा, दबंगों पर गंभीर आरोप शाहजहांपुर में यातायात माह का समापन, उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
---Advertisement---

ग्राम सभा जरामऊ आलमपुर घोटाला को लेकर सदस्यों ने प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक पर मिली भगत से घोटाले करने के लगाए गंभीर आरोप

By Ten News One Desk

Published on:

199 Views

ग्राम सभा जरामऊ आलमापुर घोटाला को लेकर सदस्यों ने प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक पर मिली भगत से घोटाले करने के लगाए गंभीर आरोप



टेन न्यूज़ !! ०२ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


ब्लॉक तालाग्राम की ग्राम सभा जरामऊ आलमापुर घोटाला को लेकर सदस्यों ने प्रधान सचिव ब रोजगार सेवक मिली भगत से घोटाले के लगाए गंभीर आरोप सदस्यों का आरोप है| की प्रधान सचिव रोजगार सेवक मिलकर सचिवालय में मीटिंग ना करके रोजगार सेवक सचिव प्रधान मिलकर रोजगार सेवक के घर पर मीटिंग कर लेते हैं| और लोगों को मीटिंग में नहीं बुलाया जाता है| जबकि ग्राम सभा सचिवालय बना हुआ है|

जिस पर मीटिंग नहीं की जाती है | ग्राम सभा का शौचालय क्योंकि ग्राम हसना पुर में बना हुआ है जिस पर समर भी अपनी बदहाली पर बाहर ही आंसू ग्राम सभा का आ र आ र सेंटर डेढ़ वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है | ग्राम सभा आलमा पुर में ग्राम समाज की जमीन पर प्रधान की सहमत से गांव के चाहते लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जाहै |

जबकि वह जमीन अंबेडकर पार्क की है| ग्राम सभा मे बन रहा आंगनबाड़ी केंद्र लगभग दो वर्षों से बन रहा है जो कि अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है | और ग्रामीणों का आरोप है| पूर्व प्रधान सुरेश कठेरिया के कार्यकाल में बारात घर का निर्माण किया गया था उसे बारात घर पर ही लीपा पोती करके सचिवालय बना दिया गया है| और पैसे का बंदर बा ट किया गया है

ग्रामीणों ने बताया की प्रधान बिना मर्जी के सारे काम करते हैं| बिना प्रस्ताव के मॉडल साप की नीम खुद वाने लगे जिस पर सदस्यों और जनता ने विरोध किया इस प्रकार पूरी ग्राम सभा में प्रधान किताब सिंह, सचिव नीलम शर्मा, रोजगार सेवक विनय कुमार पर भारी घोटाले के आरोप लगाए

दिनेश सिंह, कौशल प्रताप सिंह उपदेश सिंह हरिराम सिद् राम कौशल प्रताप सिंह वीर नारायण राम अवतार रामू फूल सिंह नन्ही बिटिया विनोद सिंह ब्रजनाथ सिंह अवधेश सिंह राजपाल सिंह सदस्य दिनेश सिंह सदस्य उमा देवी सदस्य मर्दन सिंह सदस्य मीना देवी सदस्य रामपाल राहुल सरिता देवी शिव रामपाल सदस्य क्षेत्र पंचायत आदि ग्रामीणों ने जमकर घोटाले के आरोप लगाए गए हैं

खबर प्रकाशन होने पर क्या घपलबाजों पर प्रशासन का हंटर चलेगा या नहीं यह एक अहम सवाल समाज के लिए बना हुआ है

ग्राम सभा जरामऊ आलमपुर घोटाला को लेकर सदस्यों ने प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक पर मिली भगत से घोटाले करने के लगाए गंभीर आरोप

Published On:
---Advertisement---
199 Views

ग्राम सभा जरामऊ आलमापुर घोटाला को लेकर सदस्यों ने प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक पर मिली भगत से घोटाले करने के लगाए गंभीर आरोप



टेन न्यूज़ !! ०२ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


ब्लॉक तालाग्राम की ग्राम सभा जरामऊ आलमापुर घोटाला को लेकर सदस्यों ने प्रधान सचिव ब रोजगार सेवक मिली भगत से घोटाले के लगाए गंभीर आरोप सदस्यों का आरोप है| की प्रधान सचिव रोजगार सेवक मिलकर सचिवालय में मीटिंग ना करके रोजगार सेवक सचिव प्रधान मिलकर रोजगार सेवक के घर पर मीटिंग कर लेते हैं| और लोगों को मीटिंग में नहीं बुलाया जाता है| जबकि ग्राम सभा सचिवालय बना हुआ है|

जिस पर मीटिंग नहीं की जाती है | ग्राम सभा का शौचालय क्योंकि ग्राम हसना पुर में बना हुआ है जिस पर समर भी अपनी बदहाली पर बाहर ही आंसू ग्राम सभा का आ र आ र सेंटर डेढ़ वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है | ग्राम सभा आलमा पुर में ग्राम समाज की जमीन पर प्रधान की सहमत से गांव के चाहते लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जाहै |

जबकि वह जमीन अंबेडकर पार्क की है| ग्राम सभा मे बन रहा आंगनबाड़ी केंद्र लगभग दो वर्षों से बन रहा है जो कि अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है | और ग्रामीणों का आरोप है| पूर्व प्रधान सुरेश कठेरिया के कार्यकाल में बारात घर का निर्माण किया गया था उसे बारात घर पर ही लीपा पोती करके सचिवालय बना दिया गया है| और पैसे का बंदर बा ट किया गया है

ग्रामीणों ने बताया की प्रधान बिना मर्जी के सारे काम करते हैं| बिना प्रस्ताव के मॉडल साप की नीम खुद वाने लगे जिस पर सदस्यों और जनता ने विरोध किया इस प्रकार पूरी ग्राम सभा में प्रधान किताब सिंह, सचिव नीलम शर्मा, रोजगार सेवक विनय कुमार पर भारी घोटाले के आरोप लगाए

दिनेश सिंह, कौशल प्रताप सिंह उपदेश सिंह हरिराम सिद् राम कौशल प्रताप सिंह वीर नारायण राम अवतार रामू फूल सिंह नन्ही बिटिया विनोद सिंह ब्रजनाथ सिंह अवधेश सिंह राजपाल सिंह सदस्य दिनेश सिंह सदस्य उमा देवी सदस्य मर्दन सिंह सदस्य मीना देवी सदस्य रामपाल राहुल सरिता देवी शिव रामपाल सदस्य क्षेत्र पंचायत आदि ग्रामीणों ने जमकर घोटाले के आरोप लगाए गए हैं

खबर प्रकाशन होने पर क्या घपलबाजों पर प्रशासन का हंटर चलेगा या नहीं यह एक अहम सवाल समाज के लिए बना हुआ है

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment